ट्रायल सेशन के लिए बालक बालिकाओं की टीम अगले 15 दिनों तक सघन प्रशिक्षण प्राप्त करेगी ।
डीएनबी भारत डेस्क

राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट, बेगूसराय के प्रांगण में बुधवार राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया। जिला खेल पदाधिकारी, बेगूसराय, ऐश्वर्य कश्यप ने बच्चों और शिक्षकों के बीच किट से हॉकी स्टिक निकाल सभी बच्चों के बीच खुद अपने हाथ से वितरित कर विधिवत इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल मध्य विद्यालय बीहट के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह मध्य विद्यालय बीहट को बिहार के उन गिने-चुने 5 प्रारंभिक विद्यालयों में शामिल होने का प्रमाण है जहां कुल 17 विधाओं में चल रह खेल अभ्यास के साथ अब बच्चे हॉकी के हुनर सीख सकें इसके लिए विधिवत प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
यह विद्यालय अब प्रशिक्षित ट्रेनर्स के मार्गदर्शन में हॉकी प्रशिक्षण प्रदान करने वाला जिला का पहला मध्य विद्यालय बन गया है। आज से शुरू हुए 15 दिवसीय ट्रायल सेशन में 15 बालकों और 15 बालिकाओं की एक टीम प्रशिक्षक सैयद मेराजुल इस्लाम के साथ गहन प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से इन नवोदित खिलाड़ियों के कौशल को निखारने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उद्घाटन सत्र में हॉकी एसोसियेशन बेगूसराय की ओर से प्रतिनिधि बाबुल कुमार, और बॉल बैडमिंटन संघ बेगूसराय के जिला सचिव व मध्य विद्यालय बीहट के अतिथि खेल प्रशिक्षक विकास कुमार की विशेष उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय हमेशा से ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है और हॉकी प्रशिक्षण की यह पहल इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

करिक्यूलम एक्टिविटीज की को- ऑर्डिनेटर अनुपमा सिंह की निरंतर प्रयत्नों से प्राप्त आर्थिक अनुदान के कारण ही ये संभव हो पाया । अनुपमा सिंह बताई कि सारे बच्चों को विद्यालय में उनकी मानसिक और शारीरिक क्षमता के साथ साथ उसकी अभिरुचि एवं दिलचस्पी के अनुसार जब अवसर मिलते हैं तो वो कमाल की उपलब्धि हासिल करते हैं । हम अपने हितधारक अनुदान दाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हैं जिनके बहुमूल्य सहयोग से हमारे बच्चे टेबल टेनिस, सेपक टकरॉ जैसे खेल सीख पा रहे हैं और मैडल भी हासिल कर रहे हैं । शारीरिक शिक्षा शिक्षिका श्रीमती नूतन कुमारी ने भी अपने प्रेरक संबोधन से छात्रों को हॉकी सहित अन्य सभी खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार और जिला खेल पदाधिकारी, बेगूसराय ने बेगूसराय के जाने माने व्यवसाई प्रेम मंगोतिया और चिकित्सक डॉक्टर राहुल कुमार को मध्य विद्यालय बीहट में हॉकी के विकास के लिए उनके बहुमूल्य वित्तीय सहयोग के लिए सराहना के साथ धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके इस उदार योगदान से ही विद्यालय में हॉकी प्रशिक्षण की यह व्यवस्था संभव हो पाई है, जो निश्चित रूप से क्षेत्र के नवोदित खिलाड़ियों के लिए नए अवसर के द्वार खोलेगी । यह पहल न केवल विद्यालय के छात्रों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति उनकी रुचि और जुड़ाव को भी बढ़ावा देगी।
मध्य विद्यालय बीहट इस नई शुरुआत के साथ खेल के क्षेत्र में अपनी एक अलग और विशिष्ट पहचान बनाने रखने की दिशा में अपने संकल्प और प्रतिबद्धताओं को अधिक मजबूती दी है। जिला खेल पदाधिकारी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि यहां के बच्चे अगले वर्ष से हॉकी के रैंकिंग और मैडल लिस्ट में भी अपनी जगह बना लेंगे ।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट