राजद विधायक राकेश रौशन का हमला:भाजपा-जदयू सरकार ने गरीबों से किया विश्वासघात
डीएनबी भारत डेस्क

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एकंगरसराय प्रखंड कार्यालय परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक भूमिहीन परिवार को पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाना था।
यह जुलूस एकंगरसराय के सुखदेव प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान से झंडा-बैनर और गाजे-बाजे के साथ निकाला गया, जो प्रखंड कार्यालय पहुंचकर एक जनसभा में तब्दील हो गया। धरना को संबोधित करते हुए इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने राज्य की भाजपा-जदयू गठबंधन सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने गरीबों, किसानों, छात्रों, महिलाओं और युवाओं के साथ लगातार विश्वासघात किया है।
विधायक रौशन ने आरोप लगाया कि भूमि सुधार, कृषि, उद्योग विकास, जल प्रबंधन, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने बेरोजगारी, महिला एवं दलित उत्पीड़न, शराबबंदी की विफलता और सांप्रदायिक ताकतों के हौसले बुलंद होने को सरकार की असल पहचान बताया। प्रदर्शन के अंत में राजद नेताओं ने ब्लॉक विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार और अंचल पदाधिकारी विवेक कुमार को सात सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
डीएनबी भारत डेस्क