डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आज राजद के द्वारा समाहरणालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसमें राजद कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखी । राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है । इतना ही नहीं अब गरीब एवं आम जनता का दोहन शोषण भी किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि अगर देखा जाए तो कई ऐसे भूमिहीन परिवार हैं जिनको सरकार के द्वारा लंबे समय से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन बसने के लिए भूमि नहीं दी जा रही है । वहीं मां बहन सम्मान योजना के तहत ₹2500 हर महिला को प्रत्येक माह मिलना चाहिए।
महिला कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार पर पूरी तरह निकम्मे पन का आरोप लगाया है एवं आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया है । राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक सरकार के द्वारा उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी चरणबद्ध तरीके से राजद कार्य करता आंदोलन करते रहेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क