समस्तीपुर: राजद सुप्रीमो  लालू प्रसाद यादव जी को गब्बर बता रहे हैं तो आपका भूतकाल इसी गब्बर के साथ ही बीता है – इन्द्रदेव कुशवाहा

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर/राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इन्द्रदेव सिंह कुशवाहा ने बिहार सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर दिये गये बयान को लेकर उन्होंने निंदा की। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी जी शायद आप वो दिन भूल गए या बिहार की जनता को मूर्ख समझने की कोशिश कर रहे हैं आप? क्योंकि जिसे आप आज माननीय लालू प्रसाद यादव जी को गब्बर बता रहे हैं तो आपका भूतकाल इसी गब्बर के साथ ही बीता है और इसी गब्बर के शासनकाल में आपने राजनीति का कखग पाठ इन्ही के पाठशाला में सीखे थे और आपके पिताजी माननीय शकुनी चौधरी जी और आप मंत्री हुआ करते थे और आप आज लालू प्रसाद यादव जी को गब्बर बता रहे हैं तो आप ये कैसे भूल गए हैं कि गब्बर के साथ में रहने वाले को भी समाज उसी दृष्टि से देखता है।

राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव इन्द्रदेव सिंह कुशवाहा ने सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि सम्राट चौधरी जी आपलोगो के कारण ही आज कुशवाहा समाज आज हासिये पर है, क्योंकि कुशवाहा समाज को बिहार के राजनीति में जितना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी ने बढ़ाबा दिया है उतना बढ़ाबा आज तक किसी राजनीति दल ने कुशवाहा समाज को नहीं दिया है, शायद आपको याद नहीं हो तो राजनीति के  इतिहास का पन्ना जरूर उलटिये। श्री इन्द्रदेव कुशवाहा ने कहा पहले तो आप अपने आप के गिरेबान में झांकने का प्रयास करें कि आप का क्या बजूद है कि कभी आप मुरैठा का शपथ लेते हैं तो कभी आप अपने आका को खुश रखने के लिए राजनीति बैतरणी पार उतरने के लिए मुंडन करवाते हैं।

समस्तीपुर: राजद सुप्रीमो  लालू प्रसाद यादव जी को गब्बर बता रहे हैं तो आपका भूतकाल इसी गब्बर के साथ ही बीता है - इन्द्रदेव कुशवाहा 2जिसे बिहार की जनता आपके चाल चरित्र को बखूबी समझ रहे हैं। उन्होंने कहा आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनता आपको सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं। आप जितना लालू जी एवं तेजस्वी जी को गाली देंगे उससे ज्यादा आप बिहार विधानसभा चुनाव में भुगतने को तैयार रहें, क्योंकि बिहार में जब जब चुनाव आते हैं तब तब आप बिहार के जनता को मुर्ख बना कर जंगलराज का हवाला देते हुए चुनावी बैतरणी पार उतरने का प्रयास करते हैं, लेकिन वही बिहार की जनता इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में आप से 20 साल की हिसाब किताब लेने के लिए तैयार बैठे हैं।

Share This Article