सीपीआई नेता दिनेश पासवान की श्रद्धांजलि सभा आयोजित

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के गेंन्हरपुर में दिनेश पासवान के असामयिक निधन के बाद सीपीआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अंचल मंत्री सुरेश पासवान के नेतृत्व में उनके द्वादशा श्राद्धकर्म के अवसर पर संकल्प सभा आयोजित किया। संकल्प सभा में वीरपुर अंचल प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि स्व दिनेश पासवान 1975 ई में पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण किया तब से जीवनपर्यंत सोषितों, मजदूरों, किसानों के लिए सामंतों के खिलाफ संर्घष करते रहे। उनके निधन से पार्टी को अपुर्णीय क्षती हुई है।

- Sponsored Ads-

मौके पर मौजूद बरौनी अंचल मंत्री अरविंद सिंह, किसान नेता मनोज यादव, वरिष्ठ सीपीआई नेता रामअशिश महंतों, मो कमाल, अंचल कार्यकारिणी काॅ राम आश्रय पासवान, गेंन्हरपुर शाखा मंत्री राम बहादुर महतो, रविन्द्र महतो, जगदीश महतो, राम बाबू साह, राम प्रवेश महतो, सुरेश महतो समेत दर्जनों काॅमरेड और ग्रामीण मौजूद थे।

बीरपुर, बेगूसराय से गोपल्लव 

Share This Article