Header ads

नालंदा में लूट की कोशिश असफल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नूरसराय थाना क्षेत्र के संगत पर स्थित व्यवसायी अनुपम कुमार के घर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाश को पुलिस ने घटना को अंजाम देने के पूर्व हथियार और लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात्रि दो बदमाश रस्सी के सहारे तीन मंजिला मकान पर चढ़ कर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इसी बीच लोगों को उसपर नजर पड़ गयी और इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

पुलिस देख बदमाश छत से कूद कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, करीब 30 फीट का प्लास्टिक की रस्सी, लोहे की खंती, दो पेचकश और एक मोबाइल सेट बरामद किया गया। पुलिस की सक्रियता के कारण एक बड़ी वारदात को टाला जा सका।

- Advertisement -
Header ads

नालंदा से ऋषिकेश

Share This Article