शिक्षकों की मौत के उपरांत बच्चों को दी गई अनुकंपा पर नौकरी, बीहट नप के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में…

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति एवं नियोजन समिति की बैठक नगर परिषद बीहट कार्यालय में की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबीता देवी ने की। सशक्त समिति की बैठक में काली पूजा, दिपावली और छठ पर्व के अवसर पर स्थायी 5 पोखर एवं 4 अस्थाई पोखर की साफ़ – सफ़ाई, रंग -रोगन, लाईटिंग, बैरिकेडिंग, साउंड सिस्टम, कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे, चैंजिंग रुम, पेयजल, अस्थाई शौचालय निर्माण का कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया।

सशक्त स्थाई समिति की बैठक में मुख्य पार्षद बबीता देवी, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अशोक कुमार सिंह, मैमुनिशा, प्रमिला देवी, बबीता देवी बैठक में मौजूद थी। वहीं मुख्य पार्षद बबीता देवी ने प्रस्ताव रखा कि ज़ीरोमाइल गोलंबर, चांदनी चौक और राजेंद्र पुल स्थित स्टैंड पर सवारी गाड़ी से राजस्व की वसूली नगर परिषद के द्वारा किया जाएगा, जिसकी सुचारू रूप से प्रकिया की जाएगी।

साथ ही जीरोमाइल गोलंबर पर लगे सभी प्रकार के दुकानों को चिन्हित कर, भूभाग का पैमाइश कराकर निर्धारित राजस्व की वसूली नगर परिषद बीहट द्वारा किया जाएगा। जिसपर सदन में मौजूद सदस्यों ने कहा कि जीरोमाइल गोलंबर पर लगे हुए दुकानों के दुकानदारों से अवैध लोगों द्वारा राशि की वसूली वर्तमान समय में की जा रही है। सदन में जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद बबीता देवी ने कहा कि अंचल से जीरोमाइल गोलंबर स्थित सरकारी भू-भाग का पैमाइश होने के पश्चात इस पर अग्रेत्तर कारवाई शुरू की जाएगी। जिसके लिए निविदा कराकर राजस्व की वसूली की जाएगी।

आवास योजना का फॉर्म 25 के पूर्व भराया जाएगा। वहीं उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पुराने वार्डों में हाईमास्ट लाइट व स्ट्रीट लाइट की मरम्मती का कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। वहीं उत्क्रमित क्षेत्रों में सर्वे कर नये लाइट, हाईमास्ट लाइट लगाने की प्रकिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

सर्वे कमिटी में नप बीहट के सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी प्रदीप कुमार, कनीय अभियंता रणधीर कुमार, संबंधित कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति, संबंधित वार्ड पार्षद को शामिल किया गया है। उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद के जेई के द्वारा एनटीपीसी को बीहट पोखर का स्टीमेट उपलब्ध करवाया जाय तो बीहट पोखर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वहीं नप बीहट कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार तीन स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी। जिसमें असुरारी चौक एवं दैवना कब्रिस्तान तथा प्राथमिक विद्यालय चकबल चौक का नाम प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पंचायत में वंचित लाभूकों का राशनकार्ड बनाया जा रहा है उसी प्रकार से पंचायत के तर्ज पर नगर परिषद बीहट क्षेत्र में वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित कर वंचित लाभूकों का राशनकार्ड बनाने की मांग पत्र सदर एसडीओ बेगूसराय से पत्राचार किया जा रहा है। वहीं नियोजन समिति ने दो शिक्षकों के मरणोपरांत उनके पुत्र को कार्यालय परिचारी के पद पर चयनित करते हुए अनुकंपा आधारित नियुक्ति पत्र दिया। जिसमें महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में कार्यरत रहे शंकर सिंह के मरणोपरांत उनके पुत्र आनन्द कुमार को महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में ही कार्यालय परिचारी के पद तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय आशिकपूर गढ़हाड़ा में कार्यरत रहे धर्मेन्द्र सिंह के मरणोपरांत उनके पुत्र दिवेश कुमार को कार्यालय परिचारी के पद पर अनुकंपा आधारित नियुक्ति पत्र दिया गया है। जिसमें इन्हें भी महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में पदस्थापित किया गया है।

बरौनी, बेगूसराय से धर्मवीर कुमार

Share This Article