मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/माननीय मुख्यमंत्री बिहार,  नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण  समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी, बेगूसराय  तुषार सिंगला, उप विकास आयुक्त  प्रवीण कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,  जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, प्रखंड परियोजना प्रबंधक सहित जीविका दीदी उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित 2माननीय मुख्यमंत्री द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। जिसमें जीविका दीदियों की अपेक्षाओं एवं मांगों पर कई घोषणाएं की गई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जीविका दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम में कई मांगे ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी बनाने, विवाह भवन बनाने, हर पंचायतों में टैंपो/बस स्टेंड, जीविका हाट आदि जैसी मांगें की गई थी, जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कराने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बेगूसराय में 1885 जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जीविका टीम एवं सभी दीदियों को बधाई देते हुए कहा कि आपके अथक प्रयास का परिणाम है कि बेगूसराय में कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया जा सका।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित 3उन्होंने दीदियों को यह आश्वस्त किया कि उनकी जितनी भी मांगें जिला एवं राज्य स्तर पर समाधान योग्य होंगी उन सभी का यथाशीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि बड़ी संख्या में दीदियों के समस्याओं का समाधान भी विभिन्न विभागों द्वारा किया भी जा चुका है। साथ ही सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि महिला संवाद के दौरान दीदियों द्वारा प्राप्त मांगों एवं अपेक्षाओं को यथाशीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

Share This Article