डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला अंतर्गत आगामी 4 मई से 15 मई 2025 तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर गेम्स में प्रतिनियुक्त वोलेटिंयर को ट्रेनिंग देने हेतु दिनकर कला भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता बेगूसराय, भूमि सुधार उप समाहर्ता बेगूसराय, जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा, कला संस्कृति पदाधिकारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सहित खेल विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।प्रतिनियुक्त वोलेटिंयर में फुटबॉल के खिलाड़ी, सरकारी एवं निजी विद्यालयों के स्पॉट्स शिक्षक आदि शामिल थे।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने सभी वोलेटिंयर को अच्छे से ट्रेनिंग लेने की बात कहीं। सभी प्रतिनियुक्त वोलेटिंयर दोनों स्थानों पर होने वाले फुटबॉल गेम के शैड्यूल की पूरी जानकारी रखने की बात कहीं गई।उन्होंने कहा कि सभी वोलेटिंयर को जहां प्रतिनियुक्त किया जायेगा, वहां पर अपने नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करके कार्य करेंगे। साथ ही टीम के पहुंचने से पहले अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर ससमय उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में पटना से आये ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दी गई, जिसमें सभी को बताया गया की खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध सभी सुविधाएं जैसे वाहन, हेल्पडेस्क, भोजन इत्यादि की पूरी जानकारी रखेंगे ताकी खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो साथ ही खेल आयोजन में बाहर से आने वाले सभी वीआईपी अतिथियों को हर संभाव सहयोग करने हेतु सभी संबंधित अवश्यक जानकारी दी गई।
बतातें चलें कि इस बार बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिहार के पांच जिले में खेल का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत बेगूसराय जिले के यमुना भगत स्टेडियम तेघरा एवं रिफाइनरी बरौनी स्टेडियम बेगूसराय में फुटबॉल गेम का आयोजन 4 मई से 15 मई तक किया जा रहा है।
शनिवार को बेगूसराय जिले के 101 पंचायतों के 101 टोला में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। विशेष विकास शिविर में पूरे जिले में 9968 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से तत्काल लाभ मिलने वाले योजनाओं के लाभुकों को शिविर में ही योजना से लाभान्वित कर दिया गया एवं शेष आवेदनों को अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है।
शिविर में कुल कुल 22 विभागों राशन कार्ड, उज्जवला योजना, औपचारिक शिक्षा, आँगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम / कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई ग्राम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड/ स्वास्थ्य कार्ड / हेल्थ कैम्प, प्रधानमंत्री आवास योजना/वास भूमि/बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बुनियाद केन्द्र / हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नली मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का शिविर लगाया जा रहा है।
बतातें चलें कि दिनांक 14 अप्रैल 2024 से डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विशेष विकास शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य अनुसूचिज जाति/अनुसूचिज जनजाति के जो लोग सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित है, उन्हें लाभ दिलाना है।
डीएनबी भारत डेस्क