बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा में एक आर्मी जवान की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, वही मां का इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा हुई है । सड़क हादसा में घटनास्थल पर एक आर्मी के जवान की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मां का इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। घटना मृतक जवान की पत्नी दो पुत्र एवं सास गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज साहेबपुर कमाल पीएचसी में चल रहा है।  मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हीरा टोल जीरोमाइल के पास की है।  सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा में एक आर्मी जवान की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, वही मां का इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत 2मृतक की पहचान सुपौल के बरैव निवासी अशोक सिंह के पुत्र मनीष कुमार और मनीष कुमार की मां सरोज देवी के रूप में की गई है।  सुपौल जिला के बरैव निवासी अशोक सिंह का इकलौता बेटा मनीष कुमार इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB) में कार्यरत और झारखंड के पलामू में पोस्टेड था। वह एक सप्ताह पहले 20 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। आज मृतक आर्मी के जवान अपने पिता अशोक सिंह मां सरोज देवी, पत्नी नीतू कुमारी, बेटा किशन कुमार और शिवाज कुमार एवं सास के साथ गंगा स्नान के लिए घर से निकले थे। मानसी में ट्रेन से उतरकर सभी लोग एक ऑटो से मुंगेर घाट जा रहे थे। हीरा टोल जीरोमाइल के पास खगड़िया की ओर से तेज गति से आ रहे एक कार चालक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक में ठोकर मारते हुए ऑटो में भी टक्कर मार दी।

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा में एक आर्मी जवान की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, वही मां का इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत 3जिससे बाइक चकनाचूर हो गया, टक्कर इतना भीषण था कि बाइक सवार एक युवक उछलकर कार की छत पर गिर गया। जबकि, बाइक सवार दूसरा युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। कार की ठोकर में टैंपो पलटने से उस पर सवार मनीष कुमार, उसकी मां सरोज देवी और पत्नी नीतू देवी सास दो पुत्र घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को उठाकर स्थानीय पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायल को बेगूसराय रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान झारखंड पुलिस के जवान मनीष कुमार व उसकी मां सरोज देवी की मौत हो गई।

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा में एक आर्मी जवान की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, वही मां का इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत 4घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर ही कार चालक खगड़िया जिला के गंगौर थाना क्षेत्र के ओलापुर निवासी स्व. लक्ष्मीनारायण सिंह का पुत्र सम्पत कुमार को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल इस घटना के बाद साहेबपुर कमाल थाने के पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Share This Article