बेगूसराय में तिलरथ से जमालपुर जा रहे डीएमयू  चलती ट्रेन में इंजन में लगीआग,मौके पर हुआ अफरा तफरी का माहौल

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां तिलरथ से जमालपुर जा रहे डीएमयू  चलती ट्रेन में इंजन में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि ट्रेन के इंजन में आग लगने के बाद रेल यात्री ट्रेन से कूद कर भागने लगा। 

बेगूसराय में तिलरथ से जमालपुर जा रहे डीएमयू  चलती ट्रेन में इंजन में लगीआग,मौके पर हुआ अफरा तफरी का माहौल 2आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से ट्रेन के इंजन में आग लगी हुई है। और लोग ट्रेन से सफर कर रहे हैं यात्री ट्रेन से उतर कर जान बचाकर भाग रहे हैं। यह पूरा मामला बेगूसराय के तिलरथ के पास की है। हालांकि ट्रेन की इंजन में आग लगने के बाद ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया जब तिलरथ से जमालपुर जाने वाली डीएमयू ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई।

बेगूसराय में तिलरथ से जमालपुर जा रहे डीएमयू  चलती ट्रेन में इंजन में लगीआग,मौके पर हुआ अफरा तफरी का माहौल 3आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को उसी जगह रोक दिया। बताया जा रहा है कि तिलरथ से जमालपुर जा रही। तभी ट्रेन के इंजन में आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन के ड्राइवर ट्रेन रोककर इंजन में लगी हुई आग को बुझाया। फिलहाल इस घटना के बाद रेल प्रशासन पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

 ट्रेन संख्या 73453 (डीईएमयू – अग्रिम डीपीसी संख्या 172020) के ड्राइविंग यूनिट में धुएं की घटना की सूचना प्राप्त हुई। यह धुआं सबसे पहले समानांतर ट्रैक पर चल रही ट्रेन संख्या 13227 के लोको पायलट  राजेश कुमार तथा सहायक लोको पायलट  रंजीत कुमार द्वारा देखा गया।

अपनी असाधारण सतर्कता और पेशेवर तत्परता का प्रदर्शन करते हुए, ट्रेन संख्या 13227 के चालक दल ने तुरंत अपनी ट्रेन को रोका और स्थिति की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। ट्रेन संख्या 73453 के चालक दल ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। 

आग पर लगभग 30 मिनट में काबू पा लिया गया और न तो किसी यात्री को कोई चोट पहुंची, न ही कोचों को कोई महत्वपूर्ण क्षति हुई। इसके पश्चात ट्रेन संख्या 73453 अपने दम पर आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गई।

इस संभावित गंभीर घटना को टालने में चालक दल की तत्पर प्रतिक्रिया और समन्वित प्रयास अत्यंत सराहनीय रहे।  राजेश कुमार एवं  रंजीत कुमार की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई अत्यंत प्रशंसनीय है। उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सुरक्षा पुरस्कार की अनुशंसा की जा रही है।

रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता और परिचालन उत्तरदायित्व के उच्चतम मानकों को बनाए रखने हेतु सम्पूर्ण टीम के प्रति हार्दिक सराहना व्यक्त करता है।

Share This Article