घटना पिपरा के पटेल चौक के समीप एन एच पचपन की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे तेज रफ्तार ट्रक के द्वारा मोटर साइकिल सवार को रौद दिए जाने से एक रेल कर्मी की मौके पर मौत हो गई है। बताया जाता है की मृतक रेल कर्मी मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी से वापस आ रहा था तभी ट्रक ने रौद दिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना पिपरा के पटेल चौक के समीप एन एच पचपन की है। मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस के रहने वाले फूलो यादव के लगभग 45 वर्षोय पुत्र अर्जुन यादव के रूप मे हुई है। घटना के संबंध मे पुत्र ने बताया की उनके पिता बछवारा रेलवे मे कार्यरत है और सामान दिनों की तरह वह आज सुबह ड्यूटी पर अपने घर से मोटरसाइकिल से निकले थे और शाम मे लौट कर आ रहे थे तभी एक ट्रक ने उन्हें रौद दिया।
बात मे उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया पर उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल मे भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है। वही मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
डीएनबी भारत डेस्क