डीएनबी भारत डेस्क
इस वक़्त की बड़ी खबर बिहार के समस्तीपुर से आ रही है जहाँ नहाने गए तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गयी।घटना कर्पूरीग्राम थाना छेत्र के जगतसिंहपुर स्लूईस गेट के पास की है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
- Sponsored Ads-

भीषण गर्मी के कारण लगभग दर्जन भर बच्चे नदी घाट पर नहा रहे थे। इसी क्रम में तीन बच्चा डूब गया। यह देख अन्य बच्चों ने भागकर गांव में जाकर लोगो को जानकारी दी। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ बूढ़ी गंडक नदी तट पर पहुंच गयी।
काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर की मदद बारी-बारी से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला।पुलिस सभी बच्चो के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।वही मृत बच्चो के परिजनों को उचित मोअवज़ा देने की बात कही है
समस्तीपुर संवादाता अफरोज आलम की रिपोर्ट