घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है।जहां दबंग का दबंगई देखने को मिल रहा है जहां दबंगों ने किसान के खेत में भीषण आग लगा दिया। वही खेत में आग लगने से फसल जलते देखा किसान आग बुझाने अपने खेत गए। तभी आग में जलकर पूरी तरह से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव की है। घायल किसान की पहचान छौड़ाही थाना क्षेत्र के रहने वाले मंगल दास का पुत्र दीपक दास के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि दबंगों के द्वारा खेत में लगे गन्ना की फसल में आग लगा दिया। उन्होंने बताया है कि जब आग लगने की सूचना दीपक दास को लगी तो आनन फानन में दीपक दास आग बुझाने के लिए अपने खेत पर पहुंचे। तभी आग इतना विकराल रूप ले रखा था की पूरी तरह से फसल जलकर राख हो गया।
वहीं आग बुझाने के दौरान किसान जलकर पूरी तरह से गंभीर रूप से घायल हो गया।उन्होंने बताया है कि खेत में काम कर रहे आसपास के लोगों के द्वारा यह जानकारी मिली कि खेत में भीषण आग लगी हुई है। आनन फानन में परिजन खेत पर पहुंचकर घायल अवस्था में दीपक दास को उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने बताया है कि गांव के ही रहने वाले दबंगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया है।फिलहाल इस घटना की सूचना छौड़ाही थाना पुलिस को लगी है मौके पर छौड़ाही थाने पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क