घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर की है ।
डीएनबी भारत डेस्क
- Sponsored Ads-

बेगूसराय में सर्पदंश से शिकार एक छात्र की मौत हो गई । घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर की है । मृतक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास निवासी सुधांशु कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुधांशु कुमार अपने ननिहाल सबदलपुर गया था जहां वह मोबाइल में गेम खेल रहा था
और इसी क्रम में जहरीले सांप ने उसे अपना शिकार बना लिया। पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पाए लेकिन जब लोगों ने थोड़ी दूर पर सांप को दिखा तब उसे इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में सुधांशु कुमार की मौत हो गई। फिलहाल एक तरफ जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।
डीएनबी भारत डेस्क