कैमूर में आकाशी बिजली गिरने से तीन महिला की मौत,चार झूलेसे, खेत में सोहनी करने के दौरान हुआ हादसा

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के दनियालपुर कुरुई गांव में खेत सोनी के दौरान आकाशी बिजली गिरने से तीन महिला के मौके पर मौत जबकि पांच गंभीर रूप से झूलसे

वही आन फान में ग्रामीणों की मदद से मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक की मदद से चल रहा है इलाज मृतक की पहचान कुमारी देवी पति मनोज राम प्रेमशिला देवी पति मदन राम मांग्री देवी पति अशोक राम के रूप में हुई हैघायल की पहचान मीरा देवी पति रोहित राम जानकी देवी पति हरिश्चंद्र कुंती देवी पति श्री राम गीता देवी पति मदन राम सभी लोग एक ही गांव के बताई जा रहे हैं

कैमूर में आकाशी बिजली गिरने से तीन महिला की मौत,चार झूलेसे, खेत में सोहनी करने के दौरान हुआ हादसा 2सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनिया जिला पार्षद गीता पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह से ही बारिश जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही आकाशी बिजली गिरने से तीन महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है मैं सरकार से मांग करती हूं कि तत्काल आपदा का राशि पीड़ित परिवार को मुआवजा के रूप में मिले वही मोहनिया थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए

कैमूर में आकाशी बिजली गिरने से तीन महिला की मौत,चार झूलेसे, खेत में सोहनी करने के दौरान हुआ हादसा 3बताया कि आकाशी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत चार लोग गंभीर रूप से घायल तीन महिला की मौत शव को अपनी कब्जे में लेकर भभुआ पोस्टमार्टम हेतु के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची अंचलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन महिला की मौत हुई है जिसमें पांच लोग घायल हैं

Share This Article