पारिवारिक कलह ने ली 16 वर्षीय जितेंद्र की जान, मां-बाप के इकलौते चिराग ने गले में लगाया फंदा
डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर प्रखंड कार्यालय के पास मंगलवार को लगभग साढ़े चार बजे शाम में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब नौला पुलिस पिकेट पदाधिकारी मोहम्मद अकरम खान ने एक पिकप पर लोड 16 वर्षीय युवक की शव को वीरपुर की ओर से बेगूसराय की ओर लेकर भाग रहा था।

शव की पहचान भगवान पुर थाना क्षेत्र के जोकिया पंचायत के वार्ड नं 9 के जगरनाथ महतो के 16 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार के रूप में किया गया। मौके पर मौजूद नौला पिकेट पदाधिकारी मोहम्मद अकरम खान और वीरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी ऋषिकेश भारद्वाज समेत मौजूद लोगों ने बताया कि जितेन्द्र गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लीया।
जिसे जलाने के लिए ले जा रहे थे। वहीं जितेन्द्र के मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि परीवारीक कलह की बजह से घर को सुन सान देख जितेन्द्र ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लीया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परीजनों में कोहराम मच गया।परीवारीक लोगों ने बताया कि जितेन्द्र मां बाप का इकलौता पुत्र था।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट
