बेगूसराय स्थित एचयूआरएल खाद कारखाना मे कार्यरत एक इंजीनियर की संदेहास्पद अवस्था मे मौत

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय स्थित एचयूआरएल खाद कारखाना मे कार्यरत एक इंजीनियर की संदेहास्पद अवस्था मे मौत का मामला सामने आया है।  मामले मे बताया जा रहा है की इंजीनियर ने फंदे से लटकर कर जान दे दी है। लेकिन परिजन इसे हत्या बता रहे है। मृतक की पहचान बिहारशरीफ़  के रहने वाले स्वर्गीय रुदल प्रसाद के लगभग 34 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार के रूप मे हुई है। भाई राजकुमार ने बताया कि एक महीने पहले ही उनका भाई एच यूआर एल बरौनी खाद कारखाना में इंजिनियर के पद मे ज्वाइन किया था।

यहाँ वो संबिदा पर था या परमानेंट कर्मी था उन्हें नहीं पता।  कई दिन पहले तक उनसे बातचीत हुई थी उन्होंने बताया था कि उनका सब कुछ सही तरीके से चल रहा है। लेकिन आज पुलिस के द्वारा फोन कर बताया गया कि उनके भाई ने आत्महत्या कर ली है जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो उन लोगो ने अपने भाई को फंदे से लटका नहीं देखा उनके भाई का शव एंबुलेंस पर रखा  हुआ था उनके द्वारा पूरी घटना की जानकारी लेने की  कोशिश की गई कि तो कोई भी कुछ स्पष्ट नहीं बताया। मुझे लगता है किसी ने उसकी हत्या कर दी है।

बेगूसराय स्थित एचयूआरएल खाद कारखाना मे कार्यरत एक इंजीनियर की संदेहास्पद अवस्था मे मौत 2मौके पर जब उनके द्वारा मुआवजा की मांग की गई तो उनके साथ धक्का मुक्की भी की गई है। भाई ने बताया कि मृतक की अब तक शादी नहीं हुई थी और उसका एक भाई विकलांग है जबकि एक बहन की शादी भी बाकी है घर में एक ही आदमी कमाने वाला है।फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे  में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय का अस्पताल भेज दिया है और आए की कार्रवाई में टूट गई है।

Share This Article