डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर पश्चिम पंचायत स्थित वार्ड 7 में मंगलवार को मकतब में जन सुराज पार्टी कि प्रखण्ड कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार ने किया मौके पर जिला अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अराजकता का माहौल है हर तरफ लूट खसोट हो रहा है बिना चढ़ावा किसी तफ़्तर में कोई काम नहीं होता है। बिहार कि जनता परेशान हो चुकी है। बिहार कि जनता ने मन बना लिया है कि बिहार में इस बार जन सुराज के उम्मीदवार को जीताकर ही व्यवस्था परिवर्तन हो सकता है।50 लाख भूमि हैं दलित महादलित को 3 डिसमिल जमीन उपलब्ध नहीं करा सकी है सरकार ।लेकिन चुनाव के समय दलित महादलित लोगों का वोट चाहिए।

जल्द सरकार जमीन दलित महादलित को उपलब्ध कराए नहीं तो व्यापक स्तर पर आंदोलन होगा बिहार में हमारे नेता प्रशांत किशोर ने 11 तारीख से नालंदा के कल्याण बीघा से पूरे बिहार में 11 करोड़ लोगों का हताक्षर अभियान सरकार के खिलाफ चलाएगी और बिहार में जब तक बदलाव नहीं हो जाता तब तक रोकना नहीं है।मौके पर जिला प्रवक्ता अधिवक्ता मो तौकीर आलम ने कहा कि बिहार में 500 करोड़ रुपए खर्च कर सरकार ने जनगणना करवाया जिसमें 94 लाख लोग गरीब पाए गए लेकिन उसकी तरक्की के लिए सरकार ने कोई बजट में प्रावधान नहीं किया,जमीन सर्वे के नाम पर लोगों को सरकार लड़ा रही है
तथा सरकारी मोलाजिम अवैध वसूली कर रहे हैं सभा को संबोधित करते हुए अनुमंडल अध्यक्ष रूपम कुमारी ने कहा कि जन सुराज को मजबूत कीजिए महिलाओं कि तरक्की के लिए हमारे नेता प्रशांत किशोर ने बैंक से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराकर हर महिला को आत्म निर्भर बनाएंगे,महिला अध्यक्ष बबीता जी ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से लोगों को बिजली बिल अधिक आ रही है ।तथा मीटर में सरकार गड़बड़ी कराकर लोगों से अवैध रूपए कि वसूली कर रहा है। संचालन मंजेश कुमार ने किया मौके पर प्रखंड प्रभारी बीरपुर मिना जी,रीता सिंह,अंजना पासवान,प्रमोद कुमार,विकास कुमार,गुलशन कुमार आदि नेतागण ने सभा को संबोधित किया।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट