समस्तीपुर: पैक्स चुनाव को लेकर मुरादपुर बंगरा से अध्यक्ष पद पर बलवंत सिंह ने किया नामांकन, लगी समर्थकों की भीड़

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:जिले के ताजपुर प्रखंड में हो रहे पांचवे चरण में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन तीसरे और आखिरी दिन मुरादपुर बंगरा से अध्यक्ष पद के लिए बलवंत सिंह ने किया नामांकन। नाम जदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद उम्मीदवार बलवंत सिंह ने बताया कि  इस दफा यहां के जनता व किसानों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है।

समस्तीपुर: पैक्स चुनाव को लेकर मुरादपुर बंगरा से अध्यक्ष पद पर बलवंत सिंह ने किया नामांकन, लगी समर्थकों की भीड़ 2पूछे जाने पर बलवंत सिंह ने बताया कि मुरादपुर बंगरा से पैक्स अध्यक्ष बनने के बाद किसानों के हित के लिए काम करूंगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिन किसानों को समय पर खाद, यूरिया आदि नहीं मिल रहा था उसे ससमय खेती करने के लिए खाद उपलब्ध कराने का काम करूंगा। इधर समर्थकों ने निमांकन के पश्चात उम्मीदवार को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया और इंकलाब जिंदाबाद के नारे बुलंद करने लगे।

समस्तीपुर: पैक्स चुनाव को लेकर मुरादपुर बंगरा से अध्यक्ष पद पर बलवंत सिंह ने किया नामांकन, लगी समर्थकों की भीड़ 3बलवंत सिंह के समर्थकों में लल्लू बाबू, राजेश कुमार, मो आसिफ, संजय सिंह,मंजय सिंह, मो तस्लीम, ब्रह्मदेव सिंह, डीलर अरविंद सिंह, मास्टर मुर्तुजा अमितेश कुमार, अनिल सिंह, मास्टर रिजवान मनोज राम, विनय कुमार बब्लू, श्रवण कुमार, रंजित कुमार भोला जी, विकास कुमार आदि ने जिताने का संकल्प लिया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article