डीएनबी भारत डेस्क
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड बरौनी इकाई में बुधवार को 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का बड़े उत्साह के साथ शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर कर्मचारियों ,अधिकारियो एवं अनुबंध कर्मियों ने सुरक्षा को अपनी कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग बनाने के संकल्प को दोहराया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ परियोजना प्रमुख संजय कुमार गुप्ता द्वारा सुरक्षा झंडा का आरोहण करके किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड बरौनी इकाई के प्रशासनिक भवन के सामने किया गया जिसमे उपस्थित सभी ने सुरक्षा शपथ ली।
इस अवसर पर मेंटेनेंस हेड गोपाल कृष्णा बेहेरा, ऑपरेशन हेड ज्योतिष सतपथी, कारखाना प्रबंधक मनीष कुमार के साथ वरिष्ठ प्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा संदीप शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट