डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (LSBA) समस्तीपुर की टीम द्वारा सिंघिया खुर्द स्थित कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में एक स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में छात्रों और स्थानीय लोगों को न केवल स्वच्छता के महत्व, कचरे के पृथक्करण, और खुले में शौच मुक्त वातावरण के लाभों के बारे में बताया गया, बल्कि उन्हें सिटिजन फीडबैक ऐप के माध्यम से अपना फीडबैक देने की प्रक्रिया भी सिखाई गई। टीम ने सभी से आग्रह किया कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 में सक्रिय रूप से भाग लें और शीघ्रता से अपना फीडबैक दर्ज करें, जिससे जिले की रैंकिंग बेहतर हो सके।
इस अवसर पर जिला समन्वयक (LSBA) श्री हसनैन अनवर, श्री विकास कुमार, श्री निखिल कुमार, श्री राजीव रंजन एवं कॉलेज के निदेशक श्री गणेश सिंह उपस्थित रहे। निदेशक श्री सिंह ने कहा कि यह पहल न केवल संस्थान के विद्यार्थियों को बल्कि पूरे समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने में सहायक है।
LSBA टीम ने सभी छात्रों से अपील की कि वे स्वयं स्वच्छता बनाए रखें, अपने परिवार एवं समुदाय को प्रेरित करें, और वर्तमान में चल रहे इस सर्वेक्षण के लिए शीघ्र फीडबैक प्रदान कर जिले की प्रगति में योगदान दें।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट