घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मननपुर बनवारीपुर गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में एक महिला की मौत हो गई है। वही इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही महिला के दूसरे पुत्र ने अपने ही छोटे भाई पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मननपुर बनवारीपुर गांव की है। मृत महिला की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मननपुर बनवारीपुर गांव के रहने वाले जनार्दन शर्मा की पत्नी मनोरमा देवी के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में मृतका के पुत्र लालू कुमार शर्मा ने बताया है कि बीती रात मां को अचानक हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जो हमसे बड़े भाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मां को छोटे भाई के द्वारा जहर खिलाकर हत्या कर दिया है।

हालांकि घटना की सूचना हमसे बड़े भाई राजू शर्मा ने भगवानपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर भगवानपुर थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट