डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ स्थित खानुआ नाला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां गंडक नदी में डूबने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक किसान की पहचान रहुआ गांव के रहने वाले बालेश्वर रजक के पुत्र रामानंद रजक के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, रामानंद रजक पशु चराने के लिए गंडक नदी के किनारे गए थे, जहां वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जब वे काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और बाद में गंडक नदी में उनके शव को बरामद किया गया।
घटना की सूचना परिजनों ने साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है।
डीएनबी भारत डेस्क