बेगूसराय में मां ने गेम खेलने से मना किया तो  नाराज पुत्री ने दे दी अपनी जान, इलाके में फैली सनसनी

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय में सिंघौल थाना क्षेत्र के बगवाड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नौवीं कक्षा की छात्रा ने मामूली विवाद के बाद अपनी जान दे दी। घटना 1 सितंबर की बताई जा रही है। मृतका की पहचान बगवाड़ा वार्ड-1 निवासी धर्मेंद्र महतो की 15 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, 1 सितंबर को आंचल मोबाइल फोन पर गेम खेल रही थी। इस दौरान उसकी मां ने उसे गेम खेलने से मना किया और पढ़ाई पर ध्यान देने की नसीहत दी। इसी बात पर नाराज होकर आंचल ने घर में ही चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।परिजनों ने तत्काल उसे फंदे से उतारकर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। 

बेगूसराय में मां ने गेम खेलने से मना किया तो  नाराज पुत्री ने दे दी अपनी जान, इलाके में फैली सनसनी 2तीन दिनों तक इलाज चलने के बाद भी छात्रा की जान नहीं बच सकी और 3 सितंबर को उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।परिजनों का कहना है कि आज के समय में बच्चों को कुछ कहने में भी डर लगता है, क्योंकि छोटी-सी बात पर वे बड़ा कदम उठा लेते हैं। 

बेगूसराय में मां ने गेम खेलने से मना किया तो  नाराज पुत्री ने दे दी अपनी जान, इलाके में फैली सनसनी 3परिवार ने घटना को बेटी की नासमझी और गुस्से का परिणाम बताया। इस घटना से पूरे मोहल्ले और परिवार में मातम का माहौल है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना अभिभावकों और बच्चों के बीच संवाद की कमी को दर्शाती है। ग्रामीणों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Share This Article