कैमूर पुलिस का बड़ा धमाका: टॉप-10 अपराधी किशन सिंह गिरफ्तार, जाइलो में अगवा कर युवक को पीटने का था आरोप

DNB Bharat Desk

कैमूर जिले में एक सनसनीखेज अपहरण और मारपीट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोरंजन भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में टॉप–10 अपराधी किशन सिंह उर्फ आशुतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

- Sponsored Ads-

एसडीपीओ ने बताया कि यह घटना 8 जुलाई 2023 की है। भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार गांव निवासी आलोक यादव अपनी बाइक से शिवपुर गांव के पास मुख्य सड़क से जा रहे थे। तभी एक उजले रंग की जाइलो गाड़ी और तीन मोटरसाइकिल पर सवार 10 से 12 अपराधियों ने उन्हें घेर लिया।

कैमूर पुलिस का बड़ा धमाका: टॉप-10 अपराधी किशन सिंह गिरफ्तार, जाइलो में अगवा कर युवक को पीटने का था आरोप 2अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग की, आलोक यादव के साथ मारपीट की और जबरन उन्हें जाइलो गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद चलती गाड़ी में हॉकी स्टिक और अन्य हथियारों से बेरहमी से पिटाई की गई।

मारपीट के बाद अपराधी हरिपुर–गोराईपुर पुल के पास आलोक यादव को अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। बाद में उनके दोस्त अभिषेक ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच सकी।

कैमूर पुलिस का बड़ा धमाका: टॉप-10 अपराधी किशन सिंह गिरफ्तार, जाइलो में अगवा कर युवक को पीटने का था आरोप 3पुलिस ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य आरोपी पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत पर बाहर हैं। गिरफ्तार आरोपी किशन सिंह उर्फ आशुतोष भभुआ अनुमंडल के टॉप–10 अपराधियों में शामिल है।

एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी बड़ी गिरफ्तारी है और शेष टॉप–10 अपराधियों की गिरफ्तारी इस महीने के अंत तक कर ली जाएगी। इस कार्रवाई के बाद अपराधियों में दहशत और आम लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।

Share This Article