8 जुलाई 2023 को रतवार निवासी आलोक यादव का अपहरण और चलती गाड़ी में हॉकी स्टिक से बेरहमी से की थी पिटाई।
डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिले में एक सनसनीखेज अपहरण और मारपीट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोरंजन भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में टॉप–10 अपराधी किशन सिंह उर्फ आशुतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि यह घटना 8 जुलाई 2023 की है। भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार गांव निवासी आलोक यादव अपनी बाइक से शिवपुर गांव के पास मुख्य सड़क से जा रहे थे। तभी एक उजले रंग की जाइलो गाड़ी और तीन मोटरसाइकिल पर सवार 10 से 12 अपराधियों ने उन्हें घेर लिया।
अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग की, आलोक यादव के साथ मारपीट की और जबरन उन्हें जाइलो गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद चलती गाड़ी में हॉकी स्टिक और अन्य हथियारों से बेरहमी से पिटाई की गई।
मारपीट के बाद अपराधी हरिपुर–गोराईपुर पुल के पास आलोक यादव को अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। बाद में उनके दोस्त अभिषेक ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच सकी।
पुलिस ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य आरोपी पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत पर बाहर हैं। गिरफ्तार आरोपी किशन सिंह उर्फ आशुतोष भभुआ अनुमंडल के टॉप–10 अपराधियों में शामिल है।
एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी बड़ी गिरफ्तारी है और शेष टॉप–10 अपराधियों की गिरफ्तारी इस महीने के अंत तक कर ली जाएगी। इस कार्रवाई के बाद अपराधियों में दहशत और आम लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।
कैमूर संवाददाता ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट