भैसासुर चौक में इंक्रोचमेंट ड्राइव, कई दुकानों का सामान जप्त
डीएनबी भारत डेस्क

नई सरकार के गठन के बाद से बिहार में प्रशासन लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है।उत्तरप्रदेश का बुलडोजर एक्शन की झलक भी दिख रहा हैं.इसी कड़ी में बिहार शरीफ नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज कर दिया है। शहर के रांची रोड स्थित भैसासुर इलाके में मंगलवार को बड़े पैमाने पर इंक्रोचमेंट ड्राइव चलाया गया।
नगर निगम के उप नगर आयुक्त की अगुवाई में सुरक्षा बलों के सहयोग से यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान रांची रोड जैसे व्यस्त इलाके में बुलडोज़र एक्शन देखने को मिला। नगर निगम की टीम और बुलडोजर को देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिन व्यापारियों ने पहले दिए गए नोटिस और नियमों का पालन नहीं किया था, उनके खिलाफ चालान काटा गया और कई दुकानों का सामान जब्त भी किया गया.नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
वहीं स्थानीय लोगों ने सरकार और नगर निगम की इस कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बुलडोज़र एक्शन नियमित रूप से चलना चाहिए, ताकि सड़कें साफ-सुथरी रहें और ट्रैफिक समस्या से लोगों को राहत मिल सके।अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने कई दुकानों के अवैध रूप से रखे सामान को भी जप्त किया।
डीएनबी भारत डेस्क