डीएनबी भारत डेस्क
राष्ट्रकवि स्व. रामधारी सिंह दिनकर की 51वीं पुण्यतिथि पर बेगूसराय जिले में विभिन्न स्थानों पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, माननीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी बेगूसराय, तुषार सिंगला द्वारा उनके पैतृक ग्राम सिमरिया अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत सिमरिया एक में स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

साथ ही दिनकर जी के आवास पर उनके आदमकद प्रतिमा एवं तैलीय चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया ।इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा जीरोमाईल स्थित दिनकर जी की आदमकद प्रतिमा पर, दिनकर कला भवन एवं स्वर्ण जयंती पुस्तकालय परिसर में स्थित दिनकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष, माननीय महापौर पिंकी देवी, माननीय उपमहापौर अनिता राय, उप विकास आयुक्त बेगूसराय, नगर आयुक्त नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने दिनकर जी के प्रमिता पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी के कारण भारत में बेगूसराय जिला की अलग पहचान है। दिनकर जी की रचनाओं का बेगूसराय के विकास में अहम योगदान रहा है और आगे भी रहेगा।उन्होंने कहा कि साहित्य, कला एवं संस्कृति से जुड़े लोगों के लिए दिनकर जी प्रेरणादायक रहे है, बेगूसराय के जितने भी साहित्य ,कला एवं संस्कृति से जुड़े कलाकार है,
सभी ने कई राज्यों में जाकर जो अपना योगदान दिया है, उसमें दिनकर जी रचनाओं एवं कविताओं की अहम भूमिका रही है।जिला पदाधिकारी ने युवाओं, छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए दिनकर जी द्वारा लिखी गई कविताओं से प्रेरणा लेने की बात भी कहीं।
डीएनबी भारत डेस्क