डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बीहट-मनरेगा कार्यालय बरौनी में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर विजय कुमार के द्वादश श्राद्ध कर्म में शामिल होकर बरौनी मनरेगा के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी तथा कर्मियों ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धा के दो सुमन अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा बरौनी मुकेश, पूर्व मनरेगा पदाधिकारी बरौनी सह नावकोठी प्रखण्ड पंकज कुमार, लेखापाल पिंकी कुमारी , पूर्व लेखापाल अमर कुमार, पीटीए सुभाष कुमार, पीआरएस उमाशिष चौधरी, अमरेन्द्र कुमार, नीरु प्रताप, संजीव कुमार, नागमणि कुमार, कार्यपालक सहायक रोहित कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
मौके पर मृतक विजय कुमार की धर्मपत्नी पूनम कुमारी, पुत्र साहिल कुमार, पुत्री वर्षा कुमारी, पिता सुरेश शर्मा, भाई संजय कुमार, गांधी कुमार, पुकार शर्मा, विक्रम कुमार, अमर कुमार मुखिया प्रतिनिधि शंभू कुमार शर्मा, बिनोद शर्मा, गणेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट