सामाजिक व धर्म परायण थी किरण – प्रो.परमानंद  

DNB Bharat Desk

किरण देवी एक सामाजिक और धर्म परायण महिला थी ।इनका असमय जाना परिवार और समाज के लिए पीरादायक है। उक्त बातें प्रखंड के मेघौल निवासी हीरा प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी स्मृति शेष किरण देवी के श्राद्ध कर्म के मौके पर बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर परमानंद मिश्रा ने शनिवार को श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा ।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर प्रभात तारा स्कूल  रोसरा के निदेशक उमेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा ईश्वर किरण की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें ।ईश्वर से हमारी ऐसी प्रार्थना है। श्रद्धांजलि सभा को स्थानीय मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ,रामचरित्र मानस प्रचार संघ के जिला अध्यक्ष राम पुकार कुमर सचिव अशोक मिश्रा,

राम लगन सिंह ,अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक राज नारायण चौधरी , अरुण कुमार मिश्रा, डॉ मुकेश कुमार सिंहसहित अनेक लोगों ने स्मृति शेष किरण देवी को अपनी-अपने श्रद्धांजलि अर्पित किया इस अवसर पर सूर्यगणय पाराशर समाज के साथ-साथ साधु संतों के लिए श्रद्धा भोज का आयोजन किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत स्मृति शेष किरण के पति हीरा प्रसाद सिंह ने किया।

Share This Article