47 करोड़ की लागत से बना है मॉडल अस्पताल, 212 बेड की है सुविधा।
डीएनबी भारत डेस्क

जिलेवासियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में मॉडल अस्पताल का उद्घाटन आज ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल का निर्माण 47 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है और इसमें 212 बेड की व्यवस्था की गई है।
यह मॉडल अस्पताल अब नालंदा और आसपास के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। मंत्री श्रवण कुमार ने उद्घाटन समारोह में कहा कि “अब मरीजों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों की ओर भागने की जरूरत नहीं है। इस अस्पताल में सरकारी स्तर पर प्राइवेट से भी बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।”गौरतलब है कि इस भवन का ऑनलाइन उद्घाटन इससे पहले 25 फरवरी 2024 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।
आज एक बार फिर इस अस्पताल भवन और इसके संपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार ने किया, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को सक्रिय रूप से चालू किया जा सके।इस मौके पर एमएलसी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और सैकड़ों की संख्या में आम लोग मौजूद रहे। सरकार का दावा है कि यह अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।
डीएनबी भारत डेस्क