बेगूसराय सदर अस्पताल में बने मॉडल अस्पताल भवन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किया उद्घाटन

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा है। जहां स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बेगूसराय सदर अस्पताल में बने मॉडल अस्पताल भवन का उद्घाटन किया। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल से अब जिले के मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। देखिए खास रिपोर्ट।VO1, बेगूसराय सदर अस्पताल में बना मॉडल जी-थ्री अस्पताल भवन अब जनता को समर्पित हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

बेगूसराय सदर अस्पताल में बने मॉडल अस्पताल भवन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किया उद्घाटन 2इस मौके पर बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में आज कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ। डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि देखिए, माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है।बेगूसराय में मॉडल अस्पताल का उद्घाटन हुआ है। और साथ ही चार और अस्पतालों का शिलान्यास भी हुआ है। आज कुल 76 करोड़ की लागत से अलग-अलग स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है।नए मॉडल अस्पताल भवन में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

बेगूसराय सदर अस्पताल में बने मॉडल अस्पताल भवन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किया उद्घाटन 3इसमें लिफ्ट, दो सीढ़ियां, तीन गेट, अग्निरोधी संयंत्र, इंटरनल एसी, वेटिंग हॉल, ऑपरेशन थियेटर, लैब, ओपीडी, चिकित्सकों और गार्ड के लिए अलग-अलग आरामगृह जैसी सुविधाएं शामिल हैं।डीएम ने बताया कि अब सदर अस्पताल के पुराने वार्डों को नए मॉडल अस्पताल भवन में शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही मरीजों को पैथो लैब के बार-बार स्थान बदलने की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा। बेगूसराय के स्वास्थ्य ढांचे को मिला है आधुनिक अस्पताल का तोहफ़ा।अब देखना होगा कि इन नई सुविधाओं से आम लोगों को कितनी राहत मिल पाती है।

Share This Article