डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 15 वीरपुर की सदस्या शिल्पी कुमारी के हाथों 9लाख 75 हजार 177 रुपए की लागत से बने विश्व कर्मा चौक से रघुनाथ दास ठाकुर वारी तक पीसीसी ढलाई रोड का उद्घाटन बुधवार को समारोह पूर्वक किया गया।
- Sponsored Ads-

मौके पर समाज सेवी सह राष्ट्रीय तैराकी के रौशन चौरसिया समेत नाथों साह,पोशो राय, विकास चौधरी, पंकज चौधरी,रविश जयसवाल, शम्भू मोची, उपेंद्र सिंह, रंजीत साह आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट