डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर प्रखंड अंतर्गत गेंहरपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक 10+2 खरमौली विधालय में 8 लाख 98 वे हजार की लागत से बने नवनिर्मित चहारदीवारी एवं मुख्य द्वार का विधिवत फिता काट कर उद्घाटन किया ।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पार्षद श्रीमती शिल्पी कुमारी ने कहा कि विद्यालय परिसर में चहारदीवारी एवं मुख्य द्वार के निर्माण से सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हुई है। इससे छात्र–छात्राओं को सुरक्षित वातावरण के साथ-साथ एक अनुशासित एवं अनुकूल शैक्षणिक माहौल प्राप्त होगा, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक है। मौके पर मौजूद
स्थानीय लोगों ने शिक्षा एवं बुनियादी संरचना के विकास के प्रति जिला पार्षद प्रतिनिधि रौशन कुमार चौरसिया के सतत प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इस कार्य को क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
कार्यक्रम के अंत में स्थानीय ग्रामीणों, विद्यालय परिवार एवं गणमान्य नागरिकों ने प्रशंसा पत्र भेंट कर अपने जनप्रतिनिधि के प्रति आभार प्रकट किया तथा इस पहल को संकल्प–संघर्ष–सेवा–समर्पण” की सशक्त मिसाल बताया।
कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय प्रधान (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त) शिक्षक संत कुमार साहनी, शिक्षिका कुंती देवी, वीरेंद्र सिंह, शिक्षा समिति सचिव सुनीता देवी, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य रामानंदन महतों, भागीरथ महतों ,जयजयराम महतों, बाल्मीकि महतों, कृष्णा कुमार, रामाशीष साह, ललन कुमार,शिवशंकर महतों, विश्वनाथ साह, अमर साह, राजो साह, राघो साह, रामहित महतों सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट