डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित बहुप्रतीक्षित महेशपुर मुजाहिदपुर गेहुंनी पुल निर्माण का शिलान्यास शुक्रवार को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व बिहार सरकार के खेल मंत्री सह स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। उक्त अवसर पर केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं विशुद्ध रूप से हिन्दू वादी नेता हूं।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से विभिन्न देवी देवताओं का नाम लेकर जयकारे लगवाये।

उन्होंने कहा कि 20 साल पहले जब गरीब की बेटी स्कूल जाती थी तो मां से नया कपड़ा मांगती थी, क्या गरीब की बेटी 20 साल पहले साइकिल चढ़ती थी?अब जब बेटी मैट्रिक इंटर,बीए,एमए पास करती है तो नितिश सरकार सम्मानित राशि प्रोत्साहन के रूप देता है। उन्होंने कहा कि एक सभा में मैंने एक मोलाना से कहा कि आपके घर में शौचालय बना उसमें हिन्दू मुस्लिम हुआ।
आवास में हिन्दू मुस्लिम हुआ,नल जल बना, गैस चूल्हा घर में आया, पांच किलो अनाज घर में गया , आयुष्मान कार्ड मिला , क्या इसमें हिन्दू मुस्लिम किया गया तो मौलाना ने कहा नहीं। तो नरेंद्र मोदी को वोट क्यों नहीं तो मुस्लिम ने कहा कि मस्जिद में मोलवी कहता है कि मोदी के खिलाफ वोट देने का फतवा है इसलिए वोट उसके विरोध में देता हूं तो उन्होंने कहा कि जब मस्जिद से फतवा जारी होगा तो मंदिर से भी घंटा की आवाज सुनाई जरुर देगा।
उन्होंने कहा कि सभी बहनों को जो जीविका दीदी में नाम दर्ज करवायेगी सभी को दस हजार रुपए खाते में निश्चित रूप से जायेगा। आज़ घर की बेटी ताकतवर हो जायेगी तो घर खुशहाल हो जायेगा। बेटा को भी प्रतिमाह एक हजार रुपए दिए जाएंगे।कारीगरो को कुशल बनाने के लिए रुपए दिए जा रहे हैं। मेहता जी को लोगों के सामने कर के कहा कि हमारी गलती की सजा मोदी नितिश को नहीं दिजिएगा उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों को मंदिर में जरुर भेजियेगा।
बिहार सरकार में खेल मंत्री सह स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पांच साल में इस विधानसभा क्षेत्र से कुल ग्यारह पुल निर्माण हुआ। इससे पूर्व मात्र दो पुल बन सका था।दियरा में एक पुल बनाने में विपक्षी दल को 20 साल लगा। बहुप्रतीक्षित दलसिंहसराय से भगवानपुर तथा बनवारीपुर से तेघड़ा तक चौड़ीकरण का सपना इसी सरकार में साकार हुआ। उन्होंने गिरिराज सिंह के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने लालू सरकार के शासन काल की चर्चा करते हुए कहा कि वे पशुओं तक का चारा खा गया वह किसी का भला नहीं किया।
बिहार सरकार गरीबों के घर में जलने वाले बिजली को 125 यूनिट तक माफ किया। उन्होंने मोदी और नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि विकास करने वाले को आगामी विधानसभा चुनाव में जिताने का काम किजिए विनाश करने वाले को वोट नहीं दें। उन्होंने कहा कि दियरा क्षेत्र जो विकास से कोसों दूर था आज 20 सड़क का निर्माण हुआ है।जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने मोदी और नितिश कुमार की जोड़ी को विकास की जोड़ी बताया जिसके शासन में विकास घर तक खुद चलकर आती है।
प्रभाकर राय ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों का सपना आज पूरा हुआ है उन्होंने कहा कि विकास के लिए दूवारा सांसद महोदय को चुना गया। उन्होंने उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की गिनती गिनाई। उन्होंने कहा कि 112 मीटर की लंबाई वाला यह पुल लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहा है।मुखिया प्रतिनिधि मुकेश राय ने कहा कि इस पुल निर्माण में सांसद, विधायक व प्रभाकर जी के साथ साथ यहां की जनता की सराहनीय भूमिका रहा है मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा,प्रभाकर राय, मृत्युंजय विरेश, कुंदन भारती,मुकेश राय, रामप्रवेश सहनी, शुभम कुमार, पैक्स अध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव,लाली पासवान, मुखिया मुन्ना सहनी, प्रवीण शेखर,बिस सुत्री अध्यक्ष हेमंत चौधरी, नवलेन्दू कुमार पवन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
