डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर वार्ड संख्या-6 में एक युवक को बिजली के पोल से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- Sponsored Ads-

मिली जानकारी के अनुसार, उक्त युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर कुछ ग्रामीणों ने उसे रस्सी के सहारे पोल से बांधकर मारपीट की। हालांकि बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद युवक को छोड़ दिया गया।
वायरल हो रहे वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि DNB Bharat नहीं करता है।
इस बीच, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें वायरल वीडियो की कोई जानकारी नहीं है और अब तक कोई शिकायत भी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि आवेदन प्राप्त होता है तो विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट