वीरपुर पुलिस ने ससुरी गांव में किया 300 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी के दौरान ससुरी गांव में तीन सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट कर दिया। वही पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि वीरपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में सोमवार को सहुरी में विशेष अभियान चलाकर तीन सौ लिटर अर्धनिर्मित तैयार हो रहे देशी महुआ शराब को विनष्ट कर दिया है।

- Sponsored Ads-

वीरपुर पुलिस ने ससुरी गांव में किया 300 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट 2इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सहुरी बहियार में नाला के समिप झाड़ी में शराब कारोबारी के द्वारा महुआ शराब तैयार होने के लिए रखा है।

वीरपुर पुलिस ने ससुरी गांव में किया 300 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट 3सुचना के आधार पर एस आई विक्रम किशोर, महिला बटालियन सासा राम, महिला शस्त्र बल नेहा कुमारी, देवन्ती कुमारी,चौकिदार बहादुर पासवान, विपिन पासवान,ग्राम रक्षा दल के बिहार राज्य प्रदेश उपाध्यक्ष धिरज कुमार, मनीष कुमार, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे।

Share This Article