समस्तीपुर: ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी से मचा हरकंप

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर-बिहार के भ्रष्ट इंजीनियर विनोद राय के समस्तीपुर स्थित आवास पर EOU की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम विनोद राय के घर को चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही है। रिहायशी मुहल्ले आदर्श नगर स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई टीम सुबह से छापेमारी कर रही है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी से मचा हरकंप 2इस कार्रवाई के तहत पटना से आई टीम इंजीनियर के समस्तीपुर के आदर्श नगर के अलावे हसनपुर स्थित उनके पैतृक गांव खरियाही में भी कार्रवाई की जा रही है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम गुरुवार की सुबह लगभग 10:00 बजे आदर्शनगर स्थित आवास घर पर पहुंची, जिसके बाद लगातार टीम के द्वारा पूरे भवन के चप्पे- चप्पे की तलाशी की कार्रवाई की जा रही है। आर्थिक अपराध इकाई के टीम में कुल आठ सदस्य हैं और उनके सहयोग में समस्तीपुर नगर और मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी लगी हुई है।

समस्तीपुर: ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी से मचा हरकंप 3इसमे स्थानीय पुलिस को लेकर के कुल 15 सदस्य इस कार्रवाई में शामिल है। समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत आदर्श नगर स्थित जिस मकान पर आर्थिक अपराधी इकाई के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। यह मकान और जमीन विनोद राय की पहली पत्नी रोमा राय के नाम पर है।

समस्तीपुर: ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी से मचा हरकंप 4बताया गया है कि रोमा राय का निधन बीमारी के वजह से  हो चुकी है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने मीडियाकर्मियों को छापेमारी से सम्बंधित कोई जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया। उनका बताना है कि समस्तीपुर और हसनपुर में जांच के बाद पटना में ही विभाग के एडीजी द्वारा मीडिया को जानकारी मुहैया कराया जाएगा।

Share This Article