डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-पिछले दो दिनों से समय-समय पर हो रही आंधी और बारिश ने बेगूसराय में जमकर कहर बरपाया है। आंधी और बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। खासकर बेगूसराय जिले के सुदूर इलाके शाम्हो के किसानों को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है । आकलन के अनुसार तकरीबन 2000 बीघा में लगी मक्के की फसल तबाह हो गई है । जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । आलम यह है कि किसान अब आर्थिक बोझ तले दब गए हैं ।

किसानों की इस स्थिति के बाद लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और इसको लेकर शामहो अकबरपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार उर्फ तन्नू ने जिलाधिकारी तुषार सिंगला से संपर्क किया और आवेदन देकर किसानों की मदद की गुहार लगाई है। वही पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने भी बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी किसानों की सहायता का अनुरोध किया है। लोगों ने बताया है कि कई ऐसे किसान है जिन्होंने कर्ज लेकर या कृषि ऋण के माध्यम से खेती की थी।
लेकिन अब इस स्थिति के बाद किसान बिल्कुल बेहाल हो चुके हैं और किसानों के अरमान मिट्टी पलीद हो चुके हैं। अगर किसानों को आर्थिक मदद नहीं पहुंचाई गई तो अन्नदाता बिल्कुल बेहाल हो जाएंगे और फिर धीरे-धीरे कृषि से उनका मन बिल्कुल अलग हो जाएगा। हालांकि मुखिया कन्हैया कुमार ने बताया है कि जिला प्रशासन से मदद का आश्वासन दिया गया है और अब जिला प्रशासन के द्वारा छती का आकलन कर किसानों को यथासंभव मदद जरूर की जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क