असमायिक आंधी व बारिश से दो हजार बीघा मक्के का फसल हुआ बर्बाद, किसानों के सामने भारी संकट

DNB Bharat Desk

बेगूसराय-पिछले दो दिनों से समय-समय पर हो रही आंधी और बारिश ने बेगूसराय में जमकर कहर बरपाया है। आंधी और बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। खासकर बेगूसराय जिले के सुदूर इलाके शाम्हो के किसानों को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है । आकलन के अनुसार तकरीबन 2000 बीघा में लगी मक्के की फसल तबाह हो गई है । जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । आलम यह है कि किसान अब आर्थिक बोझ तले दब गए हैं ।

- Sponsored Ads-

असमायिक आंधी व बारिश से दो हजार बीघा मक्के का फसल हुआ बर्बाद, किसानों के सामने भारी संकट 2किसानों की इस स्थिति के बाद लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और इसको लेकर शामहो अकबरपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार उर्फ तन्नू ने जिलाधिकारी तुषार सिंगला से संपर्क किया और आवेदन देकर किसानों की मदद की गुहार लगाई है। वही पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने भी बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी किसानों की सहायता का अनुरोध किया है। लोगों ने बताया है कि कई ऐसे किसान है जिन्होंने कर्ज लेकर या कृषि ऋण के माध्यम से खेती की थी।

असमायिक आंधी व बारिश से दो हजार बीघा मक्के का फसल हुआ बर्बाद, किसानों के सामने भारी संकट 3लेकिन अब इस स्थिति के बाद किसान बिल्कुल बेहाल हो चुके हैं और किसानों के अरमान मिट्टी पलीद हो चुके हैं। अगर किसानों को आर्थिक मदद नहीं पहुंचाई गई तो अन्नदाता बिल्कुल बेहाल हो जाएंगे और फिर धीरे-धीरे कृषि से उनका मन बिल्कुल अलग हो जाएगा। हालांकि मुखिया कन्हैया कुमार ने बताया है कि जिला प्रशासन से मदद का आश्वासन दिया गया है और अब जिला प्रशासन के द्वारा छती का आकलन कर किसानों को यथासंभव मदद जरूर की जाएगी।

Share This Article