भीषण शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नदारथ

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड में कराके की ठंड से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गए हैं वहीं सरकारी संस्थाओं,हाट बाजार, चौक चौराहों पर भी लोगों का आवा जाही अन्य दिनों की अपेक्षा कम देखा गया। लोग अपने अपने घरों में छुपे रहने में ही भलाई समझते देखें गये।

- Sponsored Ads-

कराके की ठंड और पछुआ हवा को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, चिकित्सकों ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे बजह घर से ना निकले, जरूरत हो तो गर्म कपड़ों से सर,कान,नाक को ढककर निकले, गर्म और ताजा भोजन के साथ गर्म पानी का इस्तेमाल करें, बुजुर्ग और बच्चों के अलावे गर्भवती महिलाओं का ख्याल विशेष करके रखें।

भीषण शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नदारथ 2खेतों में पटवन आदि कामों को टाल सकते हैं तो कुछ दिनों के लिए टाल दें। जानवरों को अधिक से अधिक सुखा खाना दें,बथान को साफ व सुखा रखें,धुंआ आदि के अलावे जुट के बोरा का झुल दें।हो सकें तो सरसों तेल,सक्कर,लहसुन भी दें।

Share This Article