सूर्य मंदिर तालाब के पास बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, हिलसा थाना क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाके की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-हिलसा थाना क्षेत्र के शिवनगर स्थित सूर्य मंदिर तालाब के समीप शुक्रवार की देर शाम बेखौफ बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मिल्कीपर गांव निवासी कमलेश प्रसाद उर्फ भूषण प्रसाद के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पटेल नगर बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रहते थे।
मृतक के पुत्र गजेन्द्र ने बताया कि मृतक घर से खाना खाकर कोर्ट के लिए निकला था।तभी सूर्यअंदर के पास घटना को अंजाम दिया।घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि जिस मकान में वह रह रहे थे, उसे लेकर भूमि विवाद चल रहा था।
इसी विवाद के चलते बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। डीएसपी ने बताया कि मृतक का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।घटनास्थल पर एफ एस एल की टीम को बुलाया जा रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क