नालंदा: भूमि विवाद में दिन दहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा-हिलसा थाना क्षेत्र के शिवनगर स्थित सूर्य मंदिर तालाब के समीप शुक्रवार की देर शाम बेखौफ बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मिल्कीपर गांव निवासी कमलेश प्रसाद उर्फ भूषण प्रसाद के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पटेल नगर बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रहते थे।

नालंदा: भूमि विवाद में दिन दहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या 2मृतक के पुत्र गजेन्द्र ने बताया कि मृतक घर से खाना खाकर कोर्ट के लिए निकला था।तभी सूर्यअंदर के पास घटना को अंजाम दिया।घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि जिस मकान में वह रह रहे थे, उसे लेकर भूमि विवाद चल रहा था।

नालंदा: भूमि विवाद में दिन दहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या 3इसी विवाद के चलते बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। डीएसपी ने बताया कि मृतक का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।घटनास्थल पर एफ एस एल की टीम को बुलाया जा रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Share This Article