जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को चार लाख राशि देने की घोषणा
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय-मंगलवार की रात जिला अंतर्गत विभिन्न अंचलों में बज्रपात की चपेट में आने से पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। इस घटना में भगवानपुर, बलिया, साहेबपुर कमाल, मटिहानी एवं बेगूसराय सदर प्रखंड से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई कराते हुए सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया।
जिला प्रशासन, बेगूसराय द्वारा सभी मृत व्यक्तियों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गई ह। जिला पदाधिकारी, तुषार सिंगला के निर्देश पर प्रभारी पदाधिकारी, आपदा शाखा द्वारा सभी मृत व्यक्तियों को आपदा विभाग से मिलने वाली अनुग्रह अनुदान की राशि 400000(चार लाख रूपये) की अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इससे मृतक के परिवारों को आर्थिक मदद मिलेगी ।
डीएनबी भारत डेस्क