बेगूसराय में बीजेपी नेता की बेटी पर एसिड फेंके जाने के बाद राजनीति सरगर्मी तेज, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर बिहार सरकार पर बोला हमला 

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में बीजेपी नेता की बेटी पर एसिड फेंके जाने के बाद राजनीति सरगर्मी तेज भी हो गई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर बिहार सरकार पर हमला बोला। भाजपा नेता की बेटी पर एसिड अटैक की खबर चलने के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार में बेलगाम अपराध पर सवाल उठाए। इस घटना की जानकारी मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष खुद घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसपी मनीष कुमार ने इस कांड को खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस घटना के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक संदिग्ध की तस्वीर मौजूद है।उसे वीडियो में देखा जा रहा है

बेगूसराय में बीजेपी नेता की बेटी पर एसिड फेंके जाने के बाद राजनीति सरगर्मी तेज, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर बिहार सरकार पर बोला हमला  2घटना के बाद उसी रास्ते से एक संदिग्ध युवक जा रहा है। घटनास्थल के समीप एक कैमरे में कैद तस्वीर ने पुलिस को बड़ा क्लू दे दिया है। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि कैमरे में कैद युवक ही इस कांड का गुनहगार है या फिर सच कुछ और ही है। यह तस्वीर ठीक उस वक्त की है जब लड़की पर एसिड अटैक हुआ था। वही इस घटना के बाद उसकी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर डॉग स्क्वॉड के माध्यम से जांच पड़ताल घंटे तक किया। आपको बताते चले कि शनिवार की देर रात बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड 23 में बीजेपी नेता के बेटी पर एसिड अटैक हुआ था।

बेगूसराय में बीजेपी नेता की बेटी पर एसिड फेंके जाने के बाद राजनीति सरगर्मी तेज, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर बिहार सरकार पर बोला हमला  3वार्ड 23 निवासी भाजपा नेता संजय कुमार सिंह की बेटी पल्लवी राठौड़ पर उस वक्त एसिड अटैक हुआ। जब वह अपने घर में सो रही थी। पिता के अनुसार, रात 2 बजे के करीब बेटी पल्लवी राठौड़ जब कमरे में सो रही थी। तभी खिड़की से किसी अज्ञात शख्स ने एसिड फेंक पर लड़की पर हमला किया। इस हमले में लड़की का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया। हाथ भी जख्मी हुआ है। घटना के बाद एसपी मनीष मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। खुद तफ्तीश की और लोगों से बातचीत की। बखरी डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम हमलावर को तलाश रही है। टेक्निकल एविडेंस जुटाए जा रहे हैं।

बेगूसराय में बीजेपी नेता की बेटी पर एसिड फेंके जाने के बाद राजनीति सरगर्मी तेज, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर बिहार सरकार पर बोला हमला  4सीसीटीवी की पड़ताल भी की जा रही है। इस बीच एसिड अटैक कांड के संदिग्ध की तस्वीर आई है। घटनास्थल के समीप लगे एक सीसीटीवी में रात 1 बजकर 42 मिनट पर एक युवक कैमरे में कैद हुआ है। युवक के हाथ में कुछ सामान भी है। जानकारी के अनुसार,युवक मक्खाचक कचहरी की ओर से मौका-ए-वारदात पर पहुंचा था। घटना के बाद फिर उसी रस्ते में वापस भी लौटा है। फिलहाल पुलिस की तफ्तीश कर रही है। इसलिए इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कैमरे में कैद युवक कांड में शामिल था या नहीं। हालांकि पुलिस की रडार पर युवक इसलिए है। क्योंकि घटना के समय यही युवक वहां से गुजरते हुए कैमरे में कैद हुआ है।

Share This Article