सब्जी काटने के विवाद में बदमाश ने चार लड़कों के साथ मिलकर चार गोली मारकर की हत्या, एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर चौक पर घाट से लौटकर बैठे जुट मिलकर्मी को पांच गोली मारकर हत्या कर दी गई ।वही एक भाग रहें अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर की पिटाई ।जख्मी हालत में अपराधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।

मृतक जुट मिलकर्मी की पहचान शिवनंदन पुर निवासी मौजे चौधरी के पुत्र मन्टुन चौधरी के रूप में हुई है ।बताया जाता है कि मानून चौधरी छठ घाट पर से लौटकर शिवनंदनपुर अपने भाई के दुकान पर बैठा था वहीं पर गांव के ही राम जनम साहनी चार पांच लड़का के साथ पहुंच उससे विवाद करने लगा इतना में ही उससे दूसरे दुकान पर मारते हुए ले जाकर पांच गोली मार दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भी रामजनम चौधरी को पकड़कर जमकर पिटाई की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामजनम को हिरासत में ले लिया ।
ग्रामीण उपेंद्र चौधरी बताते हैं कि यह जुटमिल कर्मी भी है और खेती करता है । सब्जी काटने को लेकर गांव के ही राम जनम से विवाद हुआ था । वही चार लोगों के साथ मिलकर इसको गोली मारकर हत्या कर दिया है ।वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है ।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट