डीएनबी भारत डेस्क
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बरौनी अंचल के संस्थापक सदस्यों में से एक 95 वर्षीय का राम गुलाम ठाकुर नींगा निवासी का देहांत सोमवार की संध्या अपने निवास स्थान पर हो गया। शोक की खबर पाते ही ग्रामीणों का सैलाब निवास स्थान पर उमर पड़ा । वहीं पार्टी के जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने झंडा देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

वहीं शाखा के तमाम साथी तनवीर आलम ,खुर्शीद आलम ,मंसूर साहब ,मो फज्जू, गिरधर शाह, अशेसर , जसीम के नेतृत्व में तमाम सदस्यों ने झंडा और फूल माला देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया । कामरेड ठाकुर जी का पार्थिव शरीर बीहट शहीद स्मारक पर लाया गया जहां पर पार्टी के अंचल मंत्री अरविंद सिंह , एटक नेता प्रहलाद सिंह ,खेत मजदूर नेता अशोक पासवान,
अंचल परिषद सदस्य अशोक रजक ,योगेंद्र सिंह, भास्कर राय ,कृष्ण नंदन शर्मा , राम उदगार सिंह भूतनाथ एवं उमेश पासवान ने पार्टी का झंडा देकर पुष्पांजलि अर्पित किया ।कामरेड रामगुलाम ठाकुर अमर रहे, हम तुम्हारे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे , लाल झंडा जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गुंज उठा।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट