डीएनबी भारत डेस्क
खुदाबंदपुर प्रखंड में शनिवार की दोपहर सिरसी गांव में कचरे के ढेर से निकले चिंगारी ने देखते ही देखते चार घरों को अपने आगोश में ले लिया। आग लगने से चारों घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों एवं दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया अन्यथा इससे भी बड़ा नुकसान हो सकता था। इस घटना में प्रखंड के बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत सिरसी साहू टोला निवासी विपिन शाह की पत्नी तेतरी देवी, सुखदेव शाह के पुत्र ठिठर साह ,स्वर्गीय नारायण शाह के पुत्र नंदन साह तथा बुद्धू दास की पत्नी चंद्रकला देवी का घर जलकर राख हो गया।

घटना की बाबत ग्रामीणों ने बताया कि टोला के सभी लोग कटनी करने तैयार गए हुए थे तभी दोपहर में छतरी देवी के घर के समीप रखे कचरे के देर से आपकी चिंगारी निकली देवी के घर में पकड़ लिया और देखते ही पास पर उसके अंतिम घरों को भी अपने आगोश में ले लिया आज की लव इतनी तेज था की जो भी घर में था सब जलकर खाक हो गया एक भी सामान बाहर नहीं निकाला जा सका ग्रामीणों के घटना की सूचना पर पड़ा भागलपुर से दमकल की गाड़ी भी पहुंची जिनके सहयोग से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया अन्यथा इससे भी बड़ा नुकसान हो सकता था।
अनुमानित क्षति 4 लाख बताया जाता है ।घटना की लिखित सूचना स्थानीय सीओ और थाना को दिया जा रहा है ।प्रशासन मामले का तहकीकात कर रही है। अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं। दूरभाष पर अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को विधि संवत प्रशासनिक सहायता दिया जाएगा।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार रिपोर्ट