डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानी गांव के समीप एनएच 28 पर बुधवार की देर शाम अज्ञात मारुती वाहन की ठोकर से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गयी। वही चालक घायल हो गया। मृतक की पहचान रानी तीन पंचायत के रानी गांव वार्ड संख्या तीन निवासी स्व रामाकांत झा का 80 वर्षीय पुत्र रामाश्रय झा के रूप में की गयी है।

वही घायल की पहचान प्रवीण कुमार झा का पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक वृद्ध रानी एक पंचायत से गरुड़ पुराण कथा कहकर अपने पोता के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। रानी गांव के पंचवटी चौक पहुंचे ही एनएच 28 सड़क पार करने के दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात मारुती वाहन ने ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही बाइक एनएच 28 पर ही पलट गया और चालक समेत सवार दोनों घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने दोनों घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने वृद्ध बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया।
वही घायल चालक का इलाज कराया जा रहा है। वही ठोकर के बाद मारुती चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बछ्वाड़ा थाना की पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया।
डीएनबी भारत डेस्क