बेगूसराय में गीदर का आतंक, चार बच्चो को बनाया निशाना, सभी बच्चे अस्पताल में भर्ती

 

बखरी सलौना गांव की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय मे सांप, कुत्ता के बाद अब गीदर के आतंक से लोग परेशान है. ताजा मामला बेगूसराय के बखरी सलौना गावं की है जहाँ गीदर की झुंड ने चार बच्चो को अपना निशाना बनाया है जिसमे तीन का ईलाज जहाँ बखरी पीएसची मे चल रहा है वही एक मासूम बच्ची को ईलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहाँ बच्ची का ईलाज चल रहा है.

इस घटना मे गीदर के द्वारा इस मासूम बच्ची को खींच कर मकई के खेत मे ले जाया जा रहा था तभी किसी की नजर पड़ने पर गीदर को मारपीट कर भगाया गया.घटना के बक्त बच्ची दरबाजा पर खेल रही तभी गीदर ने उस पर हमला कर दिया जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो. घायल बच्ची की पहचान बखरी प्रखंड के सलौना गावं के वार्ड नंबर 12 के रहने वाले मोहमद अजीम की बेटी नूर के रूप मे की गई है. घटना के संबंध मे बच्ची के पिता मोहमद अजीम ने बताया की वो मजदूरी के सिलसिले मे काम पर गए हुए थे. वही बच्ची की माँ खाना बना रही थीं. जबकि बच्ची घर के बाहर खेल रही थीं.इसी बीच तीन की संख्या मे गीदर आ धमके और बच्ची पर हमला कर दिया और उसे खींच कर मकई के खेत मे ले जाने लगा..

तभी उसके भगना की नजर उस पर पड़ गई जिसके बाद उसके द्वारा गीदर को मार पीट कर भगाया गया. जिसके बाद बच्चे को ईलाज के लिए स्थानीय पीएससी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय से अस्पताल रेफर कर दिया जहां वह इलाज के लिए पहुंचे हैं. पिता ने बताया की गीदरो के द्वारा आज चार लोगो पर हमला कर उसे घायल किया गया है. जिसमे तीन का ईलाज बखरी पीएससी में कराया गया. पिता ने बताया की गीदरो के आतंक के संबंध मे वन बिभाग को पहले भी सुचना दी गई थीं पर विभाग के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.  फिलहाल गीदरो के आतंक से स्थानीय लोग जहाँ डरे सहमे है वही घायल बच्ची का ईलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है.

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -