बेगूसराय: NH-31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गैरेज मिस्त्री की दर्दनाक मौत, परिवार का इकलौता सहारा छिना

DNB Bharat Desk

जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर महावीर धर्मकाटा के पास बने कट पर गुरुवार की शाम में हुई सड़क हादसा में एक गैरेज मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस गांव निवासी बुद्ध ठाकुर के उम्र क़रीब 45 वर्षीय पुत्र अर्जून ठाकुर के रूप में हुई है । 

- Sponsored Ads-

मृतक जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत पपरौर में एक गैरेज में वह मिस्त्री का काम करता था। वह रोज की तरह काम निपटा कर वापस घर लौटता था। जिस दौरान वह महावीर धर्मकाटा के पास बने क्रॉसिंग पार करने के दौरान जीरोमाइल से बेगूसराय की तरफ एक अज्ञात वाहन के चपेटे में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गया। 

बेगूसराय: NH-31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गैरेज मिस्त्री की दर्दनाक मौत, परिवार का इकलौता सहारा छिना 2टना की सूचना पाते ही जीरोमाइल ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक अर्जून ठाकुर के शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अर्जुन ठाकुर अपने पीछे विधवा पत्नी, 4 पुत्र एवं 1 पुत्री को अनाथ बनाकर चले गए। वह परिवार के एकलौता कमाऊ पुरुष थे। अब परिवार के आगे भूखों मरने की नौबत आ गई है। 

बेगूसराय: NH-31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गैरेज मिस्त्री की दर्दनाक मौत, परिवार का इकलौता सहारा छिना 3वहीं घटना की पुष्टी करते हुए थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है। मामले में आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेत्तर कारवाई की जाएगी।

Share This Article