बेगूसराय के एसबीएसएस कॉलेज मे ताला लटका रहा, छात्र-छात्राओं ने जान जोखिम मे डाल दिवार लाँघ कर भगत सिंह की मनाई पुण्यतिथि

DNB Bharat Desk

आज देश भर मे महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई जा रही है। पर दुर्भाग्य की बात यह है की बेगूसराय के एस बी एस एस कॉलेज अवस्थित अमर शहीद भगत सिंह उद्यान मे ताला लटका रहा। जिसके कारण श्रद्धांजलि देने के लिए छात्र-छात्राओं को जैसे तैसे जान जोखिम मे डाल दिवार लाँघ कर भगत सिंह की पुण्यतिथि मनाने उद्यान मे जाना पड़ा। इस दौरान अमर शहीद भगत सिंह उद्यान की गंदगी और साफ सफाई लोगो को मुँह चढ़ाने का काम कर रही थी।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय के एसबीएसएस कॉलेज मे ताला लटका रहा, छात्र-छात्राओं ने जान जोखिम मे डाल दिवार लाँघ कर भगत सिंह की मनाई पुण्यतिथि 2मेन गेट मे ताला लटके रहने और भगत सिंह की प्रतिमा के स्थापित नहीं रहने पर छात्र संगठन आइसा ने कड़ी आपत्ती दर्ज कराई है और आमरण अनशन की धमकी दी है। बता दे चले कि आज शहीदे आजम भगत सिंह की पुण्यतिथि आयोजित है और इस अवसर पर छात्र संगठन ऐसा कॉलेज में के भगत सिंह के नाम पर अवस्थित उद्यान में भगत सिंह की जयंती मनाने के लिए पहुंचा था पर में गेट में ताला के अलावा उद्यान की गंदगी देखकर छात्रों में काफी नाराजगी देखी गई हालांकि छात्रों ने जैसे तैसे दीवार लाँघ कर उद्यान पहुंचे और शहीदे आजम भगत सिंह की पुण्यतिथि मनाई। 

बेगूसराय के एसबीएसएस कॉलेज मे ताला लटका रहा, छात्र-छात्राओं ने जान जोखिम मे डाल दिवार लाँघ कर भगत सिंह की मनाई पुण्यतिथि 3छात्रों का कहना है कि वह लोग लगातार इस उद्यान में भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने और इसकी साफ सफाई सहित अन्य सुविधाओं के लिए प्रिंसिपल से गुहार लगाते रहे हैं पर उनके द्वारा इसकी अनदेखी लगातार की जा रही है। भगत सिंह के नाम से बना इस उद्यान की ना तो साफ सफाई की जाती है न हीं इसे लोगों के लिए खोला जाता है जो कहीं ना कहीं भगत सिंह का अपमान है। प्रति ऐसा प्रतीत हो रहा है की प्रिंसिपल भाजपा और आर एस एस के दवाब मे ऐसा काम कर रहे है। अगर जल्द ही भगत सिँह की प्रतिमा स्थापित नहीं हुई तो वो लोग आमरण अनशन पर बैठेंगे।

Share This Article